मसाला पाव सेंडविच
सामग्री :-
१ बड़ी चमच बटर
१ बड़ी चमच शेजवान चटनी
हरा धनिया
पाव
हरा धनिया की चटनी
टमाटर की स्लाइस
आलू की स्लाइस उबाल लें
शिमला मिर्च की स्लाइस
लाल चुकंदर की स्लाइस
प्याज़ की स्लाइस
सैंडविच मसाला
मसाला पाव सेंडविच बनाने कि विधि
- सबसे पहले दाबेली वाले पाव को बीच मे से काट लेना है ।
- अब एक नॉन स्टिक तवा लेना है उसमे १ बड़ी चमच बटर डाले, बटर जेसे ही गरम हो जाए इसके बाद इसमे १ बड़ी चमच शेजवान चटनी और थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाल कर तीनों को अच्छे से मिक्स कर लेंगे और 2 मिनट के लिए इसे पका लेना है ।
- 2 मिनट बाद पाव को मसाले ले साथ अच्छे से दोनों साइड से सेक लेना है
- पाव को सेक लेने के बाद पाव के बीच वाले हिस्से पर हमे हरे धनिये कि चटनी लगा देनी है, बाद मे उस पर टमाटर ओर आलू रख कर ऊपर से सेंडविच मसाला डालना है, उसके बाद सिमला मिर्च, लाल चुकंदर, और प्याज रख कर वापिस के सेंडविच मसाला डालना है, आखिर मे चीज़ डालें और पाव को दूसरी साइड से बंध कर दे।
- तो यहा हमारा मसाला पाव सेंडविच बन कर रेडी है तो अब इसे सर्व करेंगे।
- दोस्तों आप ये आसान नासते कि रेसपी जरूर से बनाए ओर मुजे कमेन्ट मे बताए केसी लगी ये रेसपी।
दोस्तों यूट्यूब पर ये विडिओ जरूर से देखे, और विडिओ को लाइक और शेयर करना ना भूले, और ऐसी ही मजेदार रेसपी देखने के लिये चैनल KRISHTAL KITCHEN को जरूर से सबस्क्राइब करे और बेल आइकन दबाना ना भूले जिससे कि मेरी नई रेसपी वीडियो कि जानकारी आपको जल्दी से मिल जाए।
Comments
Post a Comment