MANGO MASTANI | मेँगो मस्तानी | BY KRISHTAL KITCHEN

मेँगो मस्तानी


-: सामग्री :-

आम

क्रीम / मिल्क

चीनी (शुगर)

वेनीला आइस क्रीम / आम कि आइस क्रीम

ड्राइफ्रूट

टूटीफूटी

मेँगो मस्तानी बनाने कि विधि

  • सबसे पहले 1 कप आम लेकर मिक्सर जार में दाले।
  • इसके बाद मिक्सर जार में 4 बड़ी चम्मच क्रीम दाले (आप क्रीम कि जगह आधा कप दूध भी दाल सकते हो)
  • क्रीम दालने के बाद मिक्सर जार में 1 बड़ी चम्मच चीनी दाल कर उसका मिल्कशेक बना ले (आपको मिल्कशेक गाढ़ा ही रखना है )
  • अभी आप एक बड़ा ग्लास ले। 
  • ग्लास के अंदर सबसे पहले कटे हुए आम दाले। 
  • उसके उपर 1 स्कूप वेनीला आइसक्रीम दाले (आप वेनीला आइसक्रीम कि जगह आम कि आइस क्रीम भी दाल सकते हो या फिर आपको जो आइसक्रीम पसंद हो वो दाले)
  • आइसक्रीम कि उपर थोड़े ड्राइफ्रूट और टूटीफूटी दाले। 
  • आखिर में उसके उपर आपने पहले जो मेँगो मिल्कशेक बनाया है वो दाले, मेँगो मिल्कशेक के उपर वापिसे थोड़े ड्राइफ्रूट, कटे हुए आम और टूटीफूटी दाले ओर ठंडा ठंडा सर्व करे। 


दोस्तों यह में विडिओ कि लिंक भी शेयर कर रही हूँ आप उस पर भी देख कर आसानी से ये बना सकते है ।

https://youtu.be/ajbIDCCL-C4


दोस्तों यूट्यूब पर ये विडिओ जरूर से देखे, और विडिओ को लाइक और शेयर करना ना भूले, और ऐसी ही मजेदार रेसपी देखने के लिये चैनल KRISHTAL KITCHEN को जरूर से सबस्क्राइब करे और बेल आइकन दबाना ना भूले जिससे कि मेरी नई रेसपी वीडियो कि जानकारी आपको जल्दी से मिल जाए। 


Comments