पनीर सैंडविच रोल | PANEER SANDWICH ROLL | INDIAN FOOD | HINDI-ENGLISH RECIPE | SANDWICH RECIPE | आसान तरीके से बनाए पनीर सैंडविच रोल

 पनीर सैंडविच रोल




सामग्री:-

200 ग्राम पनीर

गाजर

सिमला मिर्च

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

नमक

1 चम्मच गरम मसाला

1 चम्मच धनिया पाउडर

1 चम्मच सैंडविच मसाला

2 बड़ी चम्मच शेजवान चटनी

कोयला

ब्रेड

बटर

हरे धनिये कि चटनी

चीज़

ओइल

टोमेटो केचप


पनीर सैंडविच रोल बनाने कि विधि:-

-सबसे पहले पनीर का सटफिंग बना ले, इस के लिए 200 ग्राम पनीर ग्रेट किया हुआ ले, पनीर में बारीक कटा हुआ गाजर और सिमला मिर्च डाले, इसके साथ 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, स्वादनुसार नमक, 1 चम्मच गरम मसाला, 1 चम्मच धनिया पाउडर, 1 चम्मच सैंडविच मसाला दालकर पनीर को मसाले के साथ मिक्स कर ले, बाद में उसमें 2 बड़ी चम्मच शेजवान चटनी दाले और उसे मिला ले, तो यहा पनीर का सटफिंग बन गया है तो अभी कोयले को लेकर गैस पे रखे और उसे गरम कर ले, जब तक कोयला गरम हो रहा है तब तक आप ब्रेड को लेकर कर ब्रेड कि चारों धारो को चाकू से काट ले, जब कोयला गरम हो जाए तब उसे सटफिंग के बीच में रख कर बाउल को ढंकन से 5 से 7 मिनिट ढंक ले ताकि कोएले का स्वाद सटफिंग में आ जाए, इसके बाद ब्रेड को ले कर बेलन से ब्रेड को बेल ले(दोस्तों ब्रेड को बेलन से बेल कर रोटी से भी पतला करना है ताकि ब्रेड को अच्छे से रोल कर सके), बाद में ब्रेड के उपर बटर और हरे धनिये कि चटनी लगा ले और ब्रेड कि एक साइड थोड़ा पनीर का सटफिंग रखे और उपर से चीज़ दाले, अभी आपने जिस साइड पनीर का सटफिंग रखा है उस साइड से ब्रेड को उठा कर टाइट से रोल कीजिए, इस तरह सब ब्रेड के रोल पहले बना ले, बाद में सैंडविच रोल को शेक ने के लिए पेन में थोड़ा सा ओइल स्प्रेड कीजिए और पेन में 3 से 4 सैंडविच रोल रखिए, अभी सैंडविच रोल के उपर भी वापिसे ओइल स्प्रेड करिए और ब्रेड रोल को चारों और से अच्छे शेक लीजिए।

-दोस्तों यहा हमारा पनीर सैंडविच रोल बन कर तैयार है तो इसे आप टोमेटो केचप और हरे धनिये कि चटनी के साथ सर्व करे।

-दोस्तों पनीर सैंडविच रोल एक बार जरूर से बनाये ये रेसपी आपके बच्चे को काफी पसंद आयेगी।



-:Ingredient:-

200 Grams Paneer

Carrot

Capsicum

1 Tsp Red Chili Powder

Salt

1 Tsp Garam Masala

1 Tsp Coriander Powder

1 Tsp Sandwich Masala

2 Tbsp Schezwan Chutney

Coal

Bread

Butter

Green Coriander Chutney

Cheese

Oil

Tomato Ketchup


-: How to make Paneer Sandwich Rolls :-

-First Of All Make The Stuffing Of Paneer, For This Take 200 Grams Of Grated Paneer, Add Finely Chopped Carrot And Capsicum To The Paneer, Along With 1 Teaspoon Red Chili Powder, Salt As Per Taste, 1 Teaspoon Garam Masala, 1 Teaspoon Coriander Powder, 1 Teaspoon Of Sandwich Masala And Mix The Paneer With Spices, Then Add 2 Tablespoons Of Schezwan Chutney And Mix It, Now Our Stuffing Is Ready, So Now Take Coal And Put It On The Gas And Heat It. Take, While The Coal Is Heating Up, Take The Bread And Cut The Four Sides Of The Bread With A Knife, When The Coal Is Hot, Put It In The Middle Of The Stuffing And Cover The Bowl With A Lid For 5 To 7 Minutes So That The Taste Of Coal Comes In The Stuffing, After That Take The Bread And Roll The Bread With A Rolling Pin (Friends, By Rolling The Bread With A Rolling Pin, Make It Thinner Than The Roti So That The Bread Can Be Rolled Well.), After That, Apply Butter And Green Coriander Chutney On The Bread And Keep Some Paneer Stuffing On One Side Of The Bread And Put Cheese On Top, Lift The Bread From The Side You Have Kept The Paneer Stuffing Now Roll It Tight, Make All The Bread Rolls In This Way First,

Afterward, To Shake The Sandwich Roll, Spread A Little Oil In The Pen And Place 3 To 4 Sandwich Rolls In The Pen, Now Spread The Oil On The Sandwich Roll As Well And Shake The Bread Roll Well From All Sides.

-Friends, Here Our Paneer Sandwich Roll Is Ready, So Serve It With Tomato Ketchup And Green Coriander Chutney.

-Friends, Make Paneer Sandwich Roll Once In A While, Your Child Will Like This Recipe Very Much.


दोस्तों यह में विडिओ कि लिंक भी शेयर कर रही हूँ आप उस पर भी देख कर आसानी से ये बना सकते है ।

Friends, I am also sharing the link to the video, you can easily make it by looking at it too.

https://youtu.be/aQQ7mv1js4s


दोस्तों यूट्यूब पर ये विडिओ जरूर से देखेऔर विडिओ को लाइक और शेयर करना ना भूले,  और ऐसी ही मजेदार रेसपी देखने के लिये चैनल  KRISHTAL KITCHEN  को जरूर से सबस्क्राइब करे और बेल आइकन दबाना ना भूले जिससे कि मेरी नई रेसपी वीडियो कि जानकारी आपको जल्दी से मिल जाए। 

Friends must watch this video on youtube, and don't forget to like and share the video, and to see more such delicious recipes, definitely subscribe to the channel KRISHTAL KITCHEN and don't forget to press the bell icon so that you will get information about my new recipe video. Meet you soon

INSTAGRAMhttps://www.instagram.com/krishtalkitchen/ 

FACEBOOKhttps://www.facebook.com/Krishtal-Kitchen-109728848081124

Comments